मुख्यमंत्री राहतकोष में किया 11 हजार रुपए का अंशदान

आनी – आज पूरा देश कोरोना वायरस के खतरे से सहमा हुआ है । देश समेत अन्य कई देशों में लोगों के अमूल्य जीवन दांव पर लगे हैं। ऐसे में सरकार भी  सजगता से कार्य कर रही हैं । कोरोना के खतरे से निपटने को लेकर देश एकजुट हो गया है। इस विकट परिस्थिति में असहाय लोगों की मदद के लिए लोग हाथ बढाने लगे हैं । जिसमें आनी क्षेत्र के कई जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन देकर आर्थिक मदद की। इस दिशा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुनी चंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपए का अंशदान किया है। जबकि आनी के रिवाड़ी गांव निवासी शर्मा केमिस्ट स्टोर के मालिक आदर्श शर्मा ने रेडक्रॉस सोसाइटी आनी के माध्यम से  इक्यावन सौ रुपए और आनी खंड की ग्राम पंचायत बैहना की प्रधान उषा चौहान ने पांच हजार रुपए की राशि रेडक्रॉस सोसायटी आनी के खाते में जमा की । इनका कहना है कि देश इस समय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में सभी देशवासियों का फर्ज है कि वह अपने-अपने तरीके से मदद को आगे आएं।