मुर्गा बनाना-गाली देना छोड़ दें पुलिस कर्मचारी

By: Mar 31st, 2020 12:15 am

डीजीपी मरडी के जवानों को निर्देश, कर्फ्यू के दौरान लोगों से शालीनता से पेश आएं जवान

शिमला – हिमाचल पुलिस के डीजीपी ने पुलिस कर्मचारियों को कर्फ्यू के दौरान आम आदमी से शराफत से पेश आने की नसीहत दी है। डीजीपी ने एक वीडियो जारी कर सभी पुलिस कर्मचारियों को यह हिदायत देते हुए अपने स्वभाव में शालीनता लाने को कहा है। पुलिस प्रमुख सीताराम मरडी ने कहा है कि पुलिस कर्मचारी लोगों को गालियां देना, मारपीट करना और मुर्गा बनाना बंद करें। लोगों से पुलिस वाले नम्रता के साथ व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि कुछ पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार लोगों के प्रति सही नहीं है। इस दौर में जब लोग परेशान हैं, तो पुलिस कर्मचारियों को कम से कम उनसे शालीन व्यवहार करना चाहिए। किसी की नौकरी चली गई है, तो किसी की पढ़ाई रुकी हुई है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर कोई इन्सान को दुख पहुंचाएगा, वह भगवान को दुख पहुंचाएगा। बाहरी राज्यों की एक कहावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चाकू का घाव समय के साथ भर जाता है, लेकिन गालियों से दिए घाव पूरी उम्र नहीं भरते। मरडी ने कहा कि हिमाचल के लोग कानून की पालना कर रहे हैं, गुस्से में ना आएं। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर हिमाचल में हैं, वे जहां हैं, वहीं रहें। साथ ही जो हिमाचल के लोग बाहर हैं, वे भी जहां हैं, वहां रहें। अगर कोई आता है, तो उसे क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इससे उन्हें परेशानी होगी।

112 पर करें शिकायत

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अगर कोई दुकानदार ओवरचार्ज कर रहा हो या कोई जमाखोरी कर रहा हो, इसकी शिकायत 112 पर की जा सकती है, पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। उन्होंने लोगों को अफवाहें फैलाने से बाज आने के लिए कहा। आज भी किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई है कि हिमाचल में चौथा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वर्तमान में एक ही कोरोना पॉजिटिव महिला टीएमसी में उपचाराधीन है। उन्होंने सभी से संयम बरतने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App