मोदी लेते हैं लॉकडाउन की रिपोर्ट

By: Mar 30th, 2020 12:01 am

वन मंत्री गोविंद ठाकुर का खुलासा; बोले, कुल्लू अस्पताल के लिए केंद्र से मांगे हैं तीन वेंटिलेटर

कुल्लू – देश लॉकडाउन की रिपोर्ट हर दिन पीएम मोदी राज्य से ले रहे हैं। इसमें राज्यों के मरीजों के साथ लोगों को पेश आ रही दिक्कतों की जानकारी हर राज्य के मंत्रियों से भी ली जा रही है। दिल्ली से हर दिन फोन के माध्यम से मंत्रियों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसका खुलासा हिमाचल सरकार के वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में किया। बाकायदा हर दिन मंत्री क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसमें क्षेत्रीय अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी में जाकर स्थिति को देखा जा रहा है। रविवार को भी मंत्री ने सर्किट हाउस से जिला कुल्लू की रिपोर्ट दिल्ली को फोन के माध्यम से दी। रविवार को वन मंत्री ने केंद्र से प्रदेश के तीन जिलों लाहुल-स्पीति, कुल्लू और मंडी जिला की दो विधानसभा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए तीन वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान करने की केंद्र से मांग की। हालांकि कुल्लू और मनाली अस्पताल में दो वेंटिलेटर की सुविधा है, लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तीन अतिरिक्त वेंटिलेटर मांगे। मंत्री ने रविवार की रिपोर्ट में कहा कि हिमाचल के साथ-साथ कुल्लू जिला में कोरोना वायरस का मामला नहीं है। कर्फ्यू, लॉकडाउन का यहां पर पालन लोग कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुल्लू में कोरोना वायरस के मामले नहीं हैं। मंत्री ने रिपोर्ट में कहा है कि कुल्लू में 1350 लोग  बाहर से घूमकर आए थे। इनमें पर्यटक भी शामिल थे। विदेश घूमकर आए लोगों की जानकारी हर गांव-पंचायत में जाकर की गई। इसके लिए मेडिकल स्टाफ, पटवारी, पंचायत राज विभाग के साथ अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है। जिला में लगभग 32 टीमें तैनात की हैं, जो बाहर से घूमकर आए लोगों की सूची तैयार कर रही हैं। मंत्री ने कहा कि जो सूची बाहर से घूमकर आए लोगों की सामने आई है। वह बिलकुल स्वस्थ हैं। उनके स्वास्थ्य की वहीं जाकर जांच की जा रही है। केंद्र को सौंपी रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई कि यहां पर कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील है। इसमें लोग अपना राशन-सब्जियां खरीद रहे हैं। एक हजार मजदूर परिवारों को कुल्लू में घर तक राशन पहुंचाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि मेडिकल स्टोर के संचालक पूरे जिला में दवाइयों की होम डिलीवरी करेंगे, ताकि लोग अपने घरों में रहें। अन्नपूर्णा संस्था हजारों प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर रही है। मंत्री ने गोसदनों में चारे की व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App