म्यूजिक लवर्स के लिए आया नोकिया  5310

अगर आप फोन पर म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, तो आपके लिए नोकिया 5310 एक शानदार डिवाइस हो सकता है। नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में इस फोन को लांच किया है। यह फोन साल 2007 में आए नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक से प्रेरित है। नोकिया 5310 के स्पेसिफिकेशंस दिखने में यह फोन काफी हद तक पुराने वेरियंट जैसा ही लगता है। कैंडी बार डिजाइन वाले इस फोन के आधे हिस्से में स्क्रीन और आधे में टी9 कीबोर्ड दिया गया है। फोन में 2.4 इंच का क्यूजीजीए नॉन टच डिस्प्ले मिलता है। प्लास्टिक बॉडी वाले इस फोन में बेहतर साउंड आउटपुट के लिए ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर मौजूद है। म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए स्क्रीन की दाईं तरफ  डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। फोटोग्रॉफी के लिए फोन के बैक पैनल पर वीजीए कैमरा मौजूद है। फोन में कोई सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है। नोकिया 5310 में 3जी या 4जी नेटवर्क सपोर्ट नहीं मिलता है। इस कारण आप इसे ऑडियो-विडियो डाउनलोड या स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने इसमें बिल्ट इन एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो जरूर उपलब्ध कराया है। फोन 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।