येस बैंक को उबारने का प्लान तैयार, एसबीआई में नहीं होगा विलय: शक्तिकांत दास

By: Mar 8th, 2020 6:51 pm

येस बैंक को संकट से उबारने के लिए रिकंस्ट्रक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने का कहना है कि येस बैंक का भारतीय स्टेट बैंक में विलय नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह बातें आजतक से ऑफ द कैमरा बातचीत के दौरान कही. शक्तिकांत दास का कहना है कि येस बैंक को लेकर पुनर्गठन योजना (Scheme of reconstruction) की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है. उन्होंने कहा कि रिकंस्ट्रक्शन प्लान को अगले बुधवार तक कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. आरबीआई ने 30 दिनों के लिए येस बैंक बोर्ड को निलंबित कर दिया है और एक प्रशासक नियुक्त किया है. खाताधारकों को एक महीने में मात्र 50,000 रुपये निकालने की अनुमति है. वहीं पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया था, जिसकी देशभर में 1,000 से अधिक शाखाएं और 1,800 से अधिक एटीएम हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App