राशन की गाड़ी से पकड़ा 42 ग्राम चिट्टा

कुमारसैन में शातिर ने प्याज के कट्टे में छिपाया था पैकेट, पांच दिन के रिमांड पर भेजा

कुमारसैन – कोरोना वायरस फैलने के खतरे के चलते सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। इस कारण नशा माफिया बौखला गए हैं और नशे की खेप लाने के लिए नए-नए जुगाड़ लगा रहे है। समाज के दुश्मन इन नशा माफियाओं को न पुलिस के डंडे का डर है, ना कोरोना जैसी बीमारी का, उन्हें तो बस नशे का कारोबार चलाना है। इससे खुद को तो मालामाल करना है और देश के भविष्य को बर्बाद करके ही छोड़ना है।  पुलिस थाना कुमारसैन के तहत किंगल के चील मोड़ में पुलिस ने राशन ले जा रही गाड़ी से रविवार देर शाम 42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कुमारसैन कर्मचंद अपनी टीम  के साथ कर्फ्यू डयूटी में एनएच पांच पर किंगल के चील मोड़ में सड़क पर मौजूद थे तो गुप्त सूत्रों से टेलीफोन पर सूचना मिली कि ट्रक नंबर एचपी (64ए-9513) रामपुर की तरफ जा रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ चिट्टा लाया जा रहा है। जब ट्रक चील मोड़ पर पहुंचा तो ड्राइवर को इशारा देकर सड़क के किनारे खड़ा करवाया गया। चालक ने बताया कि वह राशन लेकर परवाणू से आनी जा रहा है। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में प्याज के एक कट्टे में पोलिथीन लिफाफे के अन्दर पीले रंग का कठोर पदार्थ बत्तीनूमा प्रकार में चिट्टा हेरोइन बरामद हुआ। इस तोलने पर उसका कुल वजन 42 ग्राम पाया गया। ट्रक ड्राइवर लोकेश उर्फ लक्की पुत्र जोगेंद्र सिंह गांव गडि़याना डा. कंडा तहसील कसौली जिला सोलन व उम्र 26 वर्ष को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। उसने गाड़ी में आनी का राशन लोड बताया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन में कर रही है।