राशन की दुकानों से खत्म हो रहे आटा-चावल

By: Mar 30th, 2020 12:01 am

बाहरी राज्यों से कम हो रही सप्लाई, कोरोना महामारी के प्रभाव से कई कारखाने बंद

पालमपुर – लॉकडाउन के पांच दिन बीत जाने के बाद हिमाचल में राशन की दुकानों पर तेल, आटा, चावल खत्म होने की कगार पर है। दिल्ली, डमटाल, चंडीगढ़, जालंधर व अमृतसर इत्यादि की मंडियों से जहां से पूरे हिमाचल को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती थी, उन मंडियों के तकरीबन बंद होने के कारण यहां पर खाने की चीजों की कमी आने लग पड़ी है। जानकारी के अनुसार जो आटा बनाने वाले कारखाने हैं, उनके पास आटा पैकिंग करने का सामान खत्म होने लग पड़ा है और उनकी लेबर जो पहले ही करोना के डर से अपने घरों को चली गई थी, उस कारण उनकी सप्लाई भी प्रभावित हुई है तथा जो सप्लाई अभी तक हो रही है, उसके मूल्यों में भी इजाफा हुआ है। इसी तरह दिल्ली में नया बाजार की दालों की मंडी भी जनता के कर्फ्यू के उपरांत तकरीबन बंद है, लेकिन वहां पर जो परमिट बनवाकर अपनी गाड़ी लेकर जा रहा है, उसकी आंशिक रूप से लोडिंग हो रही है। आसपास के राज्य दिल्ली से दालें इसी तरह मंगवा रहे हैं, लेकिन हिमाचल से पहले गाडि़यां खाने पीने के अलावा अन्य सामान लेकर दिल्ली जाती थीं, वे वापस दिल्ली से दालें भरकर लाती थीं। दिल्ली से ब्रोकर एसोसिएशन के एक सदस्य से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि दिल्ली में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा अन्य राज्यों से आने वाली सप्लाई बंद पड़ी है, लेकिन दिल्ली में अभी तक दालों का काफी भंडार है, परंतु गाडि़यां यहां पर नहीं आने के कारण यहां के अन्य राज्यों को सप्लाई नहीं जा पा रही है तथा जो लोग परमिट लेकर अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली आ रहे हैं, उन्हें दालें, चावल उपलब्ध हो पा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल सरकार द्वारा बनाई गई खाद्य समितियों के संयोजक किसी भी खाने की चीज में कमी न आए, इसके लिए वे लोगों तथा विभिन्न व्यवसायियों की राय ले रहे हैं कि किस प्रकार की खाद्य आपूर्ति प्रणाली होनी चाहिए, जिसे  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर को अवगत कराएंगे, ताकि जो गाडि़यों के परमिट इत्यादि की समस्याएं आ रही हैं, उन पर गौर फरमाई जा सके।

बढ़ सकते हैं सब्जियों के दाम

जिला कांगड़ा के मार्केट बोर्ड के सदस्य विकास वासुदेवा ने बताया कि अब होशियारपुर सब्जी मंडी से सब्जियों की खेप पहुंचने लग पड़ी है, लेकिन सब्जी लाने के लिए व्यापारियों ने अपनी गाडि़यों के परमिट बना रखे हैं, जिनकी बदौलत वह सब्जियां लेकर यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी पीछे जैसे सब्जियों में भाव तेज रहे थे, लेकिन सोमवार से शायद सब्जियां के भाव स्थिरता पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि गाडि़यों का खर्चा, लेबर का खर्चा तथा अन्य खर्चे बढ़ने के कारण सब्जियों के मूल्यों में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App