रास्ते में फंसे लोगों को पेट्रोल पंपों पर मिलेगा खाना

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

बिलासपुर – डीसी राजेश्वर गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के दौरान लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। दूध, सब्जी, ब्रेड, राशन, पेट्रोल, पशुचारा व कीटनाशक दवाइयों जैसी अन्य जरूरत की सामग्री की पर्याप्त सप्लाई हो रही है। इसकी बाकायदा मॉनिटरिंग की जा रही है। मेडिकल स्टोर्स में मास्क व सेनेटाइजर आदि के रेट भी फिक्स किए गए हैं। दूरदराज के स्थानों के लिए रवाना हुए कई लोग रास्ते में फंस गए हैं। उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। पेट्रोल पंपों पर भी ऐसे लोगों के लिए खाने का प्रबंध किया जाएगा। बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ में रहने वाले दूसरे जिलों के लोगों को इन हालातों में घर जाने की जरूरत नहीं है, उन्हें वहीं रहना चाहिए। सोलन जिला प्रशासन से बात करके उनके लिए वहीं पर खाने की व्यवस्था करवाई जा रही है। वहीं, पड़ोसी राज्यों से आ रहे लोगों के लिए स्वारघाट में प्रबंध किए जा रहे हैं। शनिवार को डीसी ने कहा कि बिलासपुर जिला में होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की जा रही है। इसकी शुरुआत घुमारवीं से कर दी गई है। घुमारवीं के सभी सात वार्डों में नगर परिषद व व्यापार मंडल लोगों को जरूरत का सामान उनके घर पर पहुंचा रहे हैं। इसके लिए सात गाडि़यों पर लगभग 42 वालंटियर रखे गए हैं। वे लोगों से मोबाइल पर ऑर्डर लेकर उनकी जरूरत पूरी कर रहे हैं। जिला में 10800 प्रवासी चिन्हित किए गए हैं। इनमें से जरूरतमंद प्रवासियों को मुफ्त राशन मुहैया करवाया जा रहा है। शाहतलाई में 575 तथा घुमारवीं में 29 प्रवासियों को राशन वितरित किया गया है। हालिया दिनों में बिलासपुर में 130 लोग विदेशों से घर लौटे हैं। इनमें से 13 लोग क्वारंटाइन के 28 दिन पूरे कर चुके हैं, जबकि 116 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। आइसोलेशन में रखे गए एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव है।

सामान लेने गाड़ी में आए तो होगी जब्त

बिलासपुर। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान दी गई छूट के दौरान यदि गाड़ी का प्रयोग करता हुआ कोई पकड़ा जाता है, तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ  नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से कर्फ्यू में सामान खरीदने के लिए दी गई छूट के दौरान पैदल व अकेले ही आने का आह्वान किया है। वहीं, उन्होंने कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें तथा जिला प्रशासन द्वारा जरूरी सामान खरीदने के लिए दी गई छूट के दौरान गाडि़यों का प्रयोग न करें। उन्होंने बताया कि जिला व प्रदेश की सीमा पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई है तथा अब जिला में किसी को भी दूसरे जिला व राज्य से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बद्दी व नालागढ़ में कार्यरत लोगों को वहीं पर रहने व खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करवाने का वहां के प्रशासन से आग्रह किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App