रेलवे ने आधी रात को नंगल में रोक ली ट्रेन

दिल्ली से ऊना आ रही थी जनशताब्दी, रात-भर यहां-वहां भटकते रहे यात्री

ऊना – देश की राजधानी दिल्ली से चलकर हिमाचल के जिला ऊना आने वाली जनशताब्दी टे्रन को आधी रात को नंगल डैम स्टेशन पर टर्मिनेट करने के फरमान भारतीय रेलवे ने सुना दिए। इस कारण जनशताब्दी से ऊना पहुंचने वाले सैकड़ों यात्रियों को मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से रेलवे के उच्च अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है। आधी रात को भटकते-भटकते यात्री कई घंटे देरी के बाद अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचे। इस रेल में सफर कर रहे वरिष्ठ नागरिक श्याम लाल शर्मा ने बताया कि सात मार्च को दिल्ली से ऊना आने के लिए जनशताब्दी ट्रेन की टिकट बुक करवाई थी। ट्रेन शाम छह बजे दिल्ली स्टेशन से ऊना के लिए रवाना हुई, जबकि इसका दिल्ली से चलने का समय दोपहर अढ़ाई बजे का है। यह रेलगाड़ी आधी रात 12 बजकर 48 मिनट पर नंगल डैम स्टेशन पर पहुंची। यहां पर सूचना दी गई कि अब यह ट्रेन नंगल डैम में ही रुकेगी और ऊना नहीं जाएगी। सूचना सुनते ही ट्रेन में ऊना के सवार यात्री हक्के-बक्के रह गए। जब रेल अधिकारी से बात की गई तो उनसे भी कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिल पाया। श्याम लाल शर्मा ने बताया कि अगर ट्रेन को नंगल डैम तक ही जाना था तो इस बात को दिल्ली में ही बताया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन पर उन्हें रिसीव करने आने वाले रिश्तेदारों व दोस्तों को भी परेशानी उठानी पड़ी। जब ट्रेन ऊना नहीं पहुंची तो यात्रियों के दोस्तों या रिश्तेदारों को उन्हें लेने नंगल डैम रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह एक बार की घटना नही है, इससे पहले भी पांच मार्च को जनशताब्दी ट्रेन लेट थी, लेकिन तब इसे नंगल डैम स्टेशन नहीं रोका गया था।