लखनऊ में फंसे चालक-परिचालक

गगरेट ट्रक ट्रांसपोर्ट सोसायटी ने सीएम से लगाई मदद को गुहार

गगरेट-कोरोना वायरस संकट को लेकर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दि विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी गगरेट के यहां से माल लेकर लखनऊ गए करीब तीस ट्रकों के चालकों व परिचालकों की जिंदगी दांव पर लग गई है। बारह दिन से ये ट्रक चालक अपने ट्रक अनलोड होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन न ट्रक अनलोड हो रहे हैं और न ही अब लॉकडाउन के चलते वे वापस आ पा रहे हैं। यहां तक कि अब उन्हें भोजन व पेयजल भी नसीब नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को इन ट्रक चालकों ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उन्हें सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है। दि विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के कुछ ट्रक यहां से एक उद्योग का माल लोड कर लखनऊ के लिए गए थे, लेकिन इसी बीच पहले जनता कर्फ्यू लग गया और उसके बाद एक दम से यूपी में भी लॉकडाउन शुरू हो गया। इसके चलते इनके ट्रक अनलोड नहीं हो पाए। कुछ दिन तक तो ये चालक व परिचालक अपने पास रखे राशन से काम चलाते रहे, लेकिन  अब वह भी खत्म हो गया है। शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके इन ट्रक चालकों ने मुख्यमंत्री से उन्हें सुरक्षित वहां से निकालने की गुहार लगाई है। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार का कहना है कि ट्रक चालक अगर वहां से आना चाहें, तो जिला प्रशासन यहां से उन्हें पास जारी कर सकता है, जिसे दिखाकर वे सुरक्षित यहां पहुंच सकते हैं।