लखीमपुर यूपी के लिए पैदल निकले मजदूर

By: Mar 29th, 2020 12:22 am

कर्फ्यू के दौरान काम न होने से परेशान मजदूरों को खाने के पड़े लाले

पांवटा साहिब – कोरोना वायरस के चलते पांवटा साहिब में बंद पड़े उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों का एक जत्था यूपी के लखीमपुर व बरेली के लिए पैदल ही निकल पड़ा। हालांकि फिलहाल पुलिस ने उन्हें समझाकर वापिस भेज दिया है। कर्फ्यू के दौरान सिर्फ  फार्मा युनिट में ही काम चल रहा है। ऐसे में एक चूना फेक्ट्री में काम बंद होने के बाद से वहां काम कर रहे दर्जनों मजदूर बेरोजगार हो गए। यह मजदूर जब बद्रीपुर चौक पर पहुंचे तो कवरेज के लिए निकले पत्रकारों की नजर इन पर पड़ी। इनसे पूछा गया तो इन्होंने कहा कि काम धंधा नहीं है। खाने को भी कुछ नही है। मकान मालिक ने भी कमरा खाली करवा दिया है। इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मजदूरों को समझाकर वापिस गोंदपूर लौटाया। साथ ही कहा कि यदि मकान मालिक कमरा देने से मना करेगा तो उन्हें फोन कर लेना। इसके अलावा पत्रकारों ने भी मजदूरों को राशन वितरित करने वाले समाजसेवी का नंबर दिया जो राशन की व्यवस्था कर रहे हैं। इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि जिस कंपनी में ये मजदूर काम करते थे या जिस ठेकेदार के पास काम करते थे क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नही है। डीएसपी पांवटा सोमदत ने कहा कि कुछ प्रवासी मजदूर पैदल अपने घरों को लौट रहे थे जिन्हें वापिस भेज दिया है। इनके खाने व ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App