लाहुल में पांच माह बाद दौड़ी एचआरटीसी

By: Mar 11th, 2020 12:10 am

केलांग-जनजातीय जिला में मौसम के साफ होने के बाद जहां जनजीवन पटरी पर लौटने लग गया है, वहीं एचआरटीसी की बस सेवा भी लोगों को पांच माह बाद लाहुल में उपलब्ध हो गई है। सोमवार को लाहुल की सड़कों पर जहां एचआरटीसी को दौड़ा दिया गया, वहीं घाटी में निगम की बस सेवा बहाल होते ही लोगों ने भी राहत की सांस ली। ऐसे में पांच माह बाद जहां लाहुल में अब हालात समान्य होने लगे हैं, वहीं निगम की बस सेवा शुरू होने के बाद घाटी में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचना भी आसान हो गया है। उल्लेखनीय है कि लाहुल में सोमवार से एचआरटीसी की बस सेवा को बहाल कर दिया गया है। सोमवार सुबह उपमंडलाधिकारी नागरिक केलांग अमर नेगी ने घाटी की विभिन्न आंतरिक रूटों पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि अभी केलांग से उदयपुर, केलांग से कोकसर रूट की बस को शूलिंग गांव तक तथा केलांग से दारचा बस सेवा को बहाल किया गया है। इससे पूर्व स्थानीय बस अड्डे पर अड्डा प्रभारी सोहन यांबा एवं परिवहन निगम के चालक-परिचालकों ने उपमंडलाधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार होशियार सिंह एवं उपप्रधान ग्राम पंचायत केलांग दोरजे उपासक भी उपस्थित रहे। यहां बतादें कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी के कारण जहां गत पांच माह से सड़कों पर बर्फ का कब्जा था, वहीं पहली मार्च से ही घाटी के संपर्क मार्गों की बहाली का कार्य पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया था। हलांकि जो सड़कें बीआरओ के पास हैं उन पर से बर्फ हटाने का कार्य बीआरओ के जवानों ने फरवरी माह में ही शुरू कर दिया था। लिहाजा लाहुल की सड़कों से बर्फ हटते ही जहां एचआरटीसी के केलांग डिपो के अधिकारियों ने लाहुल के लोगों को निगम की बस सेवा उपलब्ध करवा दी, वहीं स्थानीय लोगों ने भी केलांग डिपो के अधिकारियों के उक्त प्रयासों की जमकर सराहना की है। केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा का कहना है कि सोमवार को केलांग से एचआरटीसी की बस सेवा कुछ रूटों पर शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे घाटी की अन्य सड़कों से बर्फ हटती जाएगी निगम की बस सेवा उन सड़कों पर शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पांगी में भी एचआरटीसी की बस सेवा को सोमवार को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि घाटी के लोगों को अधिक से अधिक रूटों पर बस सेवा जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए। बहरहाल पांच माह बाद लाहुल में एचआरटीसी की बस सेवा को सोमवार को बहाल कर दिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App