लॉकडाउन के बीच टीम इंडिया की कसरत

By: Mar 26th, 2020 12:07 am

मैनेजमेंट का प्लान, रोजाना इंडोर वर्कआउट के जरिए खुद को फिट रखेगी विराट एंड कंपनी

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार ने समूचे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स भी घर पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन स्ट्रैंग्थ एंड कंडिशनिंग कोच निक वेब ने फिजियो नितिन पटेल के साथ मिलकर भारतीय टीम के खिलाडि़यों के लिए इंडोर वर्कआउट प्लान तैयार किया है, जिससे सभी खिलाड़ी फिट रहें। टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वेब और पटेल ने सभी अनुबंधित खिलाडि़यों के लिए रूटीन तैयार किया है, ताकि खिलाड़ी घर में रहते हुए भी फिट रह सकें। सूत्र ने कहा कि सभी खिलाडि़यों, चाहे वो सिर्फ टेस्ट खेलते हों या सिर्फ सीमित ओवरों में या तीनों प्रारूपों में, सभी को एक विशेष फिटनेस रूटीन दिया गया है, जिसे व मानेंगे और वेब और पटेल को इसकी नियमित जानकारी भी देंगे। यह रूटीन खिलाडि़यों की मांग को देखकर बनाया गया है। उदाहरण के तौर पर गेंदबाज को वो एक्सरसाइज दी गई हैं, जिससे उनकी कोर और लोअर बॉडी मजबूत होगी। इसी तरह बल्लेबाज को वे एक्सरसाइज दी गई हैं, जिससे उसके कंधे और कलाइयां मजबूत होंगी। सूत्र ने बताया कि रूटीन खिलाडि़यों के वर्कआउट पैटर्न को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे कि कोहली वजन के साथ अभ्यास करना पसंद करते हैं, इसलिए उनके वर्कआउट में वजन उठाने वाली एक्सरसाइज जैसे कि क्लीन एंड जर्क, डेडलिफ्टस और बाकी चीजें शामिल रहेंगी। वहीं दूसरा खिलाड़ी हो सकता है कि खाली हाथ एक्सरसाइज करना चाहते हैं तो उन्हें ऐसी एक्सरसाइज दी गई हैं, जिसमें वजन न उठाने पड़े। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App