लॉकडाउन…गरीब-मजदूर परेशान

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

गड़रियों को पता नहीं, अब किस पड़ाव पर मिलेगा राशन

नाहन – कोरोना संक्रमण का असर अब गरीब मजदूरों और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले वर्ग पर पड़ने लगा है। काम-धंधे की तलाश में जिला के विभिन्न हिस्सों में ठेकेदारों, होटलों, ढाबों, दुकानों में काम करने वाले मजदूर वर्ग को यह महामारी का कर्फ्यू चिंतित करने लगा है। वहीं, बाहरी राज्यों से आए यह मजदूर काम बंद होने के चलते पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पहाड़ों, नदियों, खड्डों को लांघते हुए अपने घरों के सदस्यों के पास पहुंचना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर वह वर्ग जिन्हें अपने पुश्तैनी पारंपरिक धंधे के चलते कभी घर की छत नसीब नही होती है। यह तबका वर्ष के लगभग 12 माह सड़कों, जंगलों में अपने भेड़-बकरियों के साथ रहता है। वहीं, अब तक लगभग 60 किलोमीटर की दूरी दिन-रात तय कर अभी आधे रास्ते में भी नही पहुंच पाए हैं। उन्हें किसी भी किस्म का यातायात की सुविधा नही मिल पाई है। उन्होंने बताया कि साथ में खाने का सामान भी है, जबकि एक पड़ाव के दौरान रेणुका जी पुलिस ने उन्हें रात्रि ठहराव के साथ रात्रि भोजन जरूर दिया है। दूसरी ओर सैकडों भेड़-बकरियों के साथ रोहडू के लिए पैदल जा रहे गड़रियों ने बताया कि हमने रेडियो में सुना है कि कोई बीमारी फैली है। इस स्थिति से मजदूर और छोटा तबका आहत हो रहा है। वहीं हालात यह है कि राह चलते इन्हें कोई मदद भी मिल नही पा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App