लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी करते पकड़े

By: Mar 29th, 2020 12:01 am

हिसार – कोरोना वायरस से बचाव के लिए चार दिनों से चल रहे लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में शराब के ठेके भी बंद कर दिये जाने के कारण शराब की ‘होम डिलीवरी‘ शुरू हो गई है और पिछले दो दिनों में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है व बड़ी मात्रा में देसी, अंग्रेजी शराब जब्त की है।  एक पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक घटना में कल देर शाम विशेष चेकिंग और नाकेबंदी में सुंडावास गांव में बालसमंद चौकी के पुलिसकर्मियों ने कुलदीप नामक युवक को गिरफ्तार 17 बोतल शराब, माल्टा मार्का बरामद की। दूसरी घटना में पुलिस ने बरवाला के वार्ड नंबर एक से रवि नामक शख्स को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। उसके पास से 24 बोतल ब्लू ब्लेजर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।   पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह उकलाना पुलिस ने चामरखेड़ा गांव में छापा मारकर विनोद कुमार उर्फ धौलिया को गिरफ्तार किया व 288 बोतल (24 पेटी) ठेका देसी शराब बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 144, 188 और आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत केस दर्ज किया है। फतेहाबाद जिले में भी लॉकडाउन तोड़कर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App