लोगों को शुद्ध-सुरक्षित दूध देगा मिल्कफेड

By: Mar 26th, 2020 12:15 am

शिमला, नेरचौक, सोलन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में इससे पहले ही शाम पांच बजे से प्रदेशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया था। ऐसे में कोरोना वायरस के ख़तरे के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने प्रदेश में सभी प्लांट्स की समीक्षा की है। इन प्लांट्स के अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि दूध की सप्लाई में कोई कमी न रहे। इस दौरान सेनेटाइज़ेशन और हाइजीन का ख्याल रखने के लिए भी कहा गया है। निहाल चंद शर्मा ने मिल्क फेडरेशन के सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी उपकरणों में स्वच्छता का ध्यान रखें और उन्हें समय-समय पर सेनेटाइज़ करें। इसके अलावा यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा। निहाल चंद शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि मिल्क फेडरेशन के प्लांट्स में प्रवेश से पहले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को हाथों को सेनेटाइज़ करना होगा। मुंह को मास्क से ढकने और हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोने के बाद ही वे मशीनों का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा जिन वाहनों में दूध और अन्य उत्पादों की ढुलाई की जाएगी, उन्हें भी सेनेटाइज़ किया जाएगा और चालकों बगैरह को भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुझाए गए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।  उन्होंने कहा कि दुग्ध प्रसंघ आगनबाड़ी केंद्रों के लिए बिस्कुट, पंजीरी तथा मिल्क पाउडर की आपूर्ति भी जारी रखेगा।

यहां करे संपर्क

* यदि हिमाचल के लोगों  को किसी  क्षेत्र में  दूध तथा दूध से निर्मित उत्पाद उपलब्ध  नहीं  हो रहे हैं , तो वे उस क्षेत्र के खुदरा व्यापारी से संपर्क कर सकते हैं।

* शिमला, किन्नौर, सोलन शहर – प्रीति आर्य, 9418455394, धर्मपाल शर्मा 9418583566, चेतराम 9817065940,

* मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू – राकेश पाठक 9418047034, 7018226490

* कांगड़ा, ऊना, चंबा- बृज मोहन कटोच,  9418111058

* çâÚU×õÚU, âôÜÙ (ÙæÜæ»É¸,  ÕÎ÷Îè,  ÂÚUßæ‡æê) – Ùæ»ðàæ ¿´Îý »é#æ  ~yv}®vzw®®, ~yv}®wxw®®


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App