विदेशी बाजारों से पॉजिटिव संकेत, 800 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स

विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए शेयर बाजार में आज तेजी दिखाई दे रही है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 854.62 अंक चढ़कर 29,294.94 पर खुला। निफ्टी भी 199.85 अंकों की तेजी के साथ 8480.95 पर खुला। टाटा स्टील, एचडीएफसी के शेयरों में तेजीसोमवार को कारोबार के दौन कच्चा तेल काफी लुढ़क गया था। बेंचमार्क ब्रेंच क्रूड 23 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चला गया था, जबकि अमेरिकी क्रूड भी 20 डॉलर के स्तर से नीचे चला गया था।आरबीआई ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिएपिछले सप्ताह शुक्रवार को पॉलिसी रेट्स में बड़ी कटौती समेत अन्य कदम उठाए गए थे। फिच सोल्यूशंस ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच निजी खपत में कमी और निवेश में गिरावट को देखते हुए अगले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत का जीडीपी वृद्धि दर अनुमान कम कर 4.6 प्रतिशत कर दिया है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने भी वित्त वर्ष 2020-21 के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.5 प्रतिशत से कम कर 3.6 प्रतिशत कर दिया है।

सोमवार को क्या था बाजार का हाल
सोमवार को सेंसेक्स ने 1,375 अंकों का गोता लगाया था। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बैंक, वित्त और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के साथ यह गिरावट दर्ज की गई थी।। विभिन्न रेटिंग एजेंसियों के देश की आर्थिक ग्रोथ के अनुमान को कम किए जाने से निवेशक जोखिम वाले ऐसेट्स से बाहर निकल रहे हैं। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक नीचे चला गया था। लेकिन अंत में यह 1,375.27 अंक यानी 4.61 प्रतिशत लुढ़क कर 28,440.32 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 379.15 अंक यानी 4.38 प्रतिशत का गोता लगाकर 8,281.10 अंक पर बंद हुआ था।