विदेशों से लौटे लोगों के घर लगाए नोटिस

By: Mar 27th, 2020 12:06 am

प्रशासन ने दौरा कर दिए घरों और लोगों से दूर रहने के निर्देश

लांगणा – सरकार व प्रशासन के आदेशों के चलते कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उपतहसील  मकरीड़ी की टीम ने नायब तहसीलदार के साथ  लांगणा, खड़ीहार, द्रूब्बल , बल्ह गदयाडा, रोपड़ा आदि क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नेपाल, दुबई विदेशों से आए हुए लोगों के घरों के बाहर कोविड-19 के संगरोध नोटिस लगाए। उन्होंने कहा कि अपने घरों में  लोगों से दूरी बनाए रखें और साफ-सफ ाई का विशेष ध्यान रखें। उपतहसील मकरीड़ी के विभिन्न गाँवो में विदेशों से सात व्यक्ति  तथा देश के विभिन्न राज्यों  से करीब 180 व्यक्ति आए हैं। विदेशों से आए हुए लोगों की जांच करके उनके  घरों के बाहर प्रशासन की टीम ने कोविड-19 के पोस्टर लगाकर चिन्हित किए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल ने बताया कि करीब अस्सी हजार लोगों को लगभग 196 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम पूरे जोगिंद्रनगर के लोगों को इस महामारी से बचाने के पूरी मेहनत से दिन रात कार्य कर रहे हैं। जिसमें लगभग 65 अधिकारी कर्मचारी उपतहसील मकरीड़ी में राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, आशा वर्कर और पंचायत जनप्रतिनिधि  मिलकर कार्य कर रहे हैं,  तथा अभी तक इस महामारी का कोई मामला इलाके में नहीं आया है। इस टीम में डा. अनिल कुमार, सुपरवाइजर गोविंद अत्री,  स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुधीर कुमार तथा आनंद मूर्ति सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App