विदेश में फंसे लोगों को वतन लाने की मांग

By: Mar 22nd, 2020 12:01 am

चंडीगढ़ – आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और संसद मेंबर भगवंत मान ने भारतीय विदेश मंत्री से बात कर विभिन्न देशों के एयरपोर्टों पर फंसे भारतीयों को वापस वतन लाने के लिए विशेष कदम उठाने की मांग की है। आप हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान में भगवंत मान ने मलेशिया के कुआलालम्पुर एयरपोर्ट पर फंसे लगभग 250 से 300 भारतीयों के हवाले से केंद्र सरकार को कहा कि कोरोना वायरस की विश्व व्यापक दहशत के कारण अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं, जिस कारण भारी संख्या में लोग ट्रांजेक्शन फ्लाइटों के लिए एयरपोर्टों पर ही फंस गए हैं। भगवंत मान ने बताया कि कुआलालम्पुर में फंसे भारतीयों में पंजाबी भी शामिल हैं। पिछले कई दिनों से वहां फंसे इन भारतीयों ने सोशल मीडिया के द्वारा भारत सरकार पर अपने देश के नागरिकों के लिए गैर जिम्मेदारना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए भगवंत मान से अपील की है कि वह उनका मामला तुरंत केंद्र सरकार के पास उठाएं, जिससे उन्हें देश वापस लाने के लिए तुरंत विशेष प्रबंध हो सकें। इन भारतीयों ने पैसे खत्म होने के कारण खाने-पीने की समस्या के साथ-साथ एक स्थान पर इतने लोगों की भीड़ के कारण कोरोना वायरस के खतरों का भी हवाला दिया है। भगवंत मान ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भरोसा दिया कि वह भारतीय अंबेंसियों को भारतीय नागरिकों की तुरंत प्रभाव मदद के लिए भेज रहे हैं। भगवंत मान ने बताया कि विदेश मंत्री ने उन मान को भरोसा दिया है कि यदि उनके पास किसी ओर स्थान से भी कोई इस तरह की जानकारी पहुंचती है तो वह मान विदेश मंत्रालय के साथ तुरंत बताएं और विदेश मंत्रालय तुरंत जरुरी कदम उठाऐगा। इसके साथ ही भगवंत मान ने सोशल मीडिया के द्वारा अपनी ई.मेल और विशेष व्हाटसएप नंबर 7976306060 सांझा करते हुए दुनिया भर के भारतीयों खास करके पंजाबियों से अपील की है कि यदि किसी को इस तरह की परेशानी आई है तो वह तुरंत संपर्क करे ताकि बतौर संसद वह उनका मामला विदेश मंत्रालय के तुरंत ध्यान में ला सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App