विदेश से आने वालों पर नजर

नंगल  – देश के उपरांत पंजाब को भी अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व पंजाब पुलिस किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रहा। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन को जिला प्रशासन की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि जो भी क्षेत्रवासी विदेश से वापस भारत आता है, उस पर पैनी नजर रखी जाए और थोड़ी सी आशंका होने पर भी उसे डाक्टर्ज की निगरानी में रखा जाए। गत दिवस स्थानीय मोहल्ला राजनगर में कनाडा से आई एक महिला का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने महिला के घर पहुंचकर महिला की गहनता से जांच की और उसे 14 दिन तक घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है। इस बारे में थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर पवन चौधरी ने बताया कि कि उपमंडल नंगल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे 70 से भी अधिक लोग हैं, जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं।