विधायक ने गरीबों को बांटा राशन

आनी- आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर ने रविवार को उपमंडल मुख्यालय आनी पहुंचकर कोरोना से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि क्षेत्र की जनता कोरोना वायरस को भगाने के लिए पूरी तरह से जागरूक है और इस रोग से बचाव के लिए अपने घरों में रहकर सरकार व प्रशासन के आदेशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। विधायक महोदय ने इस दौरान एसडीएम सभागर में विभागाध्यक्षों के साथ एक आपात बैठक बुलाकर विधानसभा क्षेत्र में कोविड 19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों व वर्तमान हालात की समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम प्रांगण से गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण की शुरूआत भी की। यह राशन आनी में रह रहे नेपाली, बिहार व झारखंड तथा यूपी के उन जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया, जो यहां  मजदूरी कर रहे हैं और कर्फ्यू व लॉकडाउन के कारण उनका काम बंद हो गया है। रविवार को प्रथम चरण में  यह राशन लगभग 40 परिवारों को वितरित किया गया, जो आने वाले दिनों में प्रशासन के माध्यम से उनके घरों तक बांटा जाएगा।