वैस्टर्न कमांड के पूर्व जीओसी पहुंचे एलपीयू

By: Mar 15th, 2020 12:02 am

जालंधर-लवली प्रोफेशनल यूविनर्सिटी के स्कूल ऑफ हयूमैनिटील के राजनीति विज्ञान विभाग ने शनिवार को कैंपस में एक एक्सपर्ट गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया , जिसका शीर्षक था ‘सीमा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां’। इस विषय पर आवश्यक जागरूकता मार्गदर्शन और वार्तालाप के लिए पश्चिमी कमान के  पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीफ लैफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कमलजीत सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम और बार को विशेष रूप से स्कूल द्वारा आमंत्रित किया गया था। एलपीयू के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए सेना में उच्च पद पर आसीन रहे श्री सिंह ने बताया कि भारत 11 अन्य देशों के साथ लगभग 15000 किलोमीटर की भूमि बार्डर तथा 7500 किलोमीटर के समुद्री सीमाओं को सांझा करता है। भारत के केवल पांच राज्य ही ऐसे हैं, जो किसी अन्य देश के साथ अपनी सीमाएं सांझा नहीं करते हैं। इस संदर्भ में यह अति आवश्यक है कि सबको सीमाओं के बारे में मूलभूत ज्ञान अवश्य होना चाहिए। जब बात बॉर्डर मैनेजमेंट और नैशनल सिक्योरिटी चैलेंज़िज़ की आती है और यह यही समय है जब भारत को अपने बॉर्डर्स का प्रबंधन प्रभावशाली ढंग से करना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App