शाहपुरकंडी में मारपीट मामला गरमाया

ड्यूटी से घर आ रहे आईपीएच कर्र्मी को पुलिस ने बिना वजह पीटा, सप्लाई की बंद

शाहपुरकंडी – पुलिस द्वारा ड्यूटी कर घर आ रहे एक कर्मचारी को बिना वजह मारपीट करने के मामले में तूल पकड़ लिया, जिसके चलते कर्मचारियों ने शाहपुरकंडी टाउनशिप एवं आसपास के इलाके की पीने के पानी की सप्लाई बंद कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश कुमार वाटर सप्लाई विभाग में काम करता है तथा अपनी ड्यूटी से वापस आ रहा था। पेट्रोल पंप के पास खड़े पुलिसकर्मियों ने रमेश कुमार से पूछताछ करने के बिना उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिसकी सूचना उसने अपने अन्य कर्मचारी साथियों को दी, जिसके रोष स्वरूप उन्होंने पीने के पानी की सप्लाई बंद कर दी। जब इसकी सूचना कर्मचारी नेताओं कामरेड नथा सिंह, जसवंत सिंह संधू, सरदार सलविंदर सिंह, लादू पुर रोशन लाल, भगत को मिली, तो उन्होंने थाना प्रभारी शाहपुरकंडी अश्विनी कुमार से संपर्क किया तथा इस घटना के संबंध में रोष व्यक्त करते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। थाना प्रभारी शाहपुरकंडी ने उक्त नेताओं को आश्वासन दिया कि इस बारे में मामले की जांच करेंगे तथा जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूरे भारत में लॉकडाउन के चलते जहां कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं वहीं, कुछ पुलिस कर्मचारी अपनी वर्दी की धौंस दिखाकर लोगों को समझाने के बजाय लोगों पर बल का प्रयोग कर रहे हैं। जबकि इस मुसीबत की घड़ी में एक-दूसरे से सामंजस्य बिठाकर काम करने की जरूरत है। जब इस संबंध में थाना प्रभारी शाहपुरकंडी से बात करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन स्विच ऑफ  आ रहा था, जिसके चलते उनसे संपर्क नहीं हो पाया।