शिमला में आज भी मौसम खराब, कल खिलेगी धूप

शिमला – राजधानी शिमला में मौसम के तेवर अभी कुछ दिन ओर खराब रहने वाले है। रविवार को भी जिला के उपरी क्षेत्रों में पूरा दिन बादल छाए रहेंगे, हालांकि 30 मार्च को मौसम बिलकुल साफ रहेगा। उसके बाद 31 मार्च के बाद पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद एक बार फिर से कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 31 मार्च को ब्लू अलर्ट भी जारी किया है। शनिवार को भी शिमला में सुबह के समय धूप खिली रही, उसके बाद दोपहर के बाद एक बार फिर से आसमां ने बादल छा गए, ओर तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। गौर हो कि प्रदेश में इन दिनों मौसम भी अपने तेवर दिखा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में पांच से छह सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है और समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। मार्च महीना खत्म होने को है,वहीं 31 मार्च से दो अप्रैल तक मौसम फिर से अपने तेवर दिखा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी दर्ज की गई है।