शिमला में पुलिस ने की सीवरेज कर्मी की पिटाई

शिमला – शिमला में गैस एजेंसी के कर्मचारी के बाद अब आईपीएच के अधीन ठेकेदार के पास काम करने वाले कर्मचारी पर पुलिस ने डंडा उठा दिया। यह कर्मचारी सीवरेज लाइन को खोलने के लिए शिकायत आने पर न्यू शिमला में काम करने गया था। वहां से लौट रहा था तो टॉलेंड के पास पुलिस कर्मचारी ने ना उसका आई कार्ड देखा और न ही कर्फ्यू वाला पास बस दे दना-दन। उस कर्मचारी को कई डंडे मारने के बाद पूछा गया कि आखिर वह क्या करने गया था। इस पर कर्मचारी ने विरोध भी जताया मगर पुलिस वाला मानने को तैयार नहीं था। ऐसी सूरत में शहर में इसेंशियल सर्विस किस तरह से दी जा सकेगी। जब कर्मचारी जो रोजमर्रा के जरूरी काम कर रहे हैं वहीं सुरक्षित नहीं हैं तो फिर नियम व कायदे किसके लिए हैं। कौन उन्हें मानेगा क्योंकि पुलिस पर लगातार इस तरह के आरोप लग रहे हैं कि वे बेवजह कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। वे कर्मचारी जो इसेंशियल ड्यटी को निभा रहे हैं। इससे शहर में इसेंशियल सर्विस देने वाले कर्मचारियों में भय का माहौल है। बताया जाता है कि पुलिस को इसकी शिकायत की गई है और अधिकारियों तक यह बात पहुंच चुकी है।