शिमला-सोलन में कई लोग फंसे मुसीबत में

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब – काम की तलाश में अपने घरों से सैंकड़ों किलोमीटर दूर रोजी-रोटी की तलाश मे सिरमौर के हजारों कामगार शिमला और सोलन मे जहां-तहां फंसे पड़े हैं। कुछ पैदल घर की तरफ  निकल रहे हैं, जिन्हे इस समय सिर्फ सरकार से उम्मीद है कि वह उन्हें भूखे और बीमारी से नहीं मरने देंगे। इस समस्या को सरकार में बैठे कुछ लोग भी समझ रहे हैं और समस्या मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश के शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज केओएसडी और सिरमौर के दुगाना गांव से संबंध रखने वाले डा मामराज पुंडीर ने यह विषय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा है कि जिला सिरमौर के शिलाई, रेणुका, पच्छाद से हजारों युवा, युवती और बुजुर्ग अपनी दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए घर से बाहर शिमला, सोलन और प्रदेश के कई अन्य जिला में काम करते हैं। परंतु कर्फ्यू की वजह से आज वह जहां है वहीं रह गए हैं। वे अपने परिवार के पास जाना चाहते हैं, परंतु संभव नही हो पा रहा। उनकी प्रदेश सरकार क्या सहायता कर सकती है। उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया है कि प्रदेश के कई हास्पिटल में आउटसोर्सिंग के आधार पर 90 स्टाफ  नर्स काम कर रही हैं, सरकार चाहें तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग में मर्ज करके उनकी सेवाओं को नियमित कर उनकी सेवाएं ले सकती है। इसके साथ-साथ शिलाई के विधायक हर्षवधन चौहान ने भी मुख्यमंत्री को शिमला और सोलन में फंसे करीब दो हजार सिरमौर और शिलाई के मजदूरों और शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं का घर पहुंचाने या उनके ठहरने और खाने की उचित व्यवस्था करने की प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App