श्रीआनंदपुर साहिब में नहीं सताएगी राशन की कमी

श्रीआनंदपुर साहिब  – एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब कन्नू गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ  छेड़ी गई जंग के तहत श्रीआनंदपुर साहिब और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखकर हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू दौरान सारे लोगों को सूखा राशन वितरण के लिए प्रशासन वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा यह भी विश्वास दिलाया जाता है, किसी भी इनसान को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रशासन ने आम जनता के लिए श्री आनंदपुर साहिब सहित अलग-अलग गांव में सूखे राशन के पैकेट वितरित किए हैं। गर्ग ने कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने वाली समूह समाजसेवी संस्थाओं की प्रशंसा की है और उनका धन्यवाद किया है। इस मुश्किल घड़ी में इंसानियत के नाते हर संस्था की यही कोशिश है कि किसी भी इनसान को कोई परेशानी न उठानी पड़े। एसडीएम ने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना संबंधित की जाने वाली सावधानी का पालन करें। इस महामारी के खिलाफ  विजय पाने के लिए लोग अपना अहम योगदान दें। इसके लिए लोग अपने घरों से बाहर न निकलें और अपने आप को घरों में एकांतवास करके प्रशासन का पूरा सहयोग दें।