श्रीगुरु तेग बहादुर यात्री निवास बना अस्पताल

श्रीआनंदपुर साहिब – खालसा पंथ की जन्मस्थली श्रीआनंदपुर साहिब में खालसा स्थापना दिवस पर बनाए श्री गुरु तेग बहादुर यात्री निवास को कोरोना वायरस के चलते अस्थायी तौर पर अस्पताल बना दिया गया है काबिले गौर है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने देर रात कोरोना वायरस के चलते मानवता की भलाई के लिए कार्य को आगे बढ़ाते हुए एसजीपीसी ने अहम फैसला लिया है इसके तहत आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर यात्री निवास को जहां सबसे पहले सेनेटाइज किया। वहीं, सराय के 170 कमरे 33 हॉल रूम है जिन्हें अस्थायी तौर पर अस्पताल में तबदील किया गया है। एसजीपीसी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कर्मचारियों ने तनदेही के साथ कार्य करते हुए पूरी सराय को ही सेनेटाइज कर तैयार कर दिया है खालसा पंथ की जन्मभूमि आनंदपुर साहिब में 300 साल स्थापना दिवस के लिए बनाए गए सराय को जहां तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें गीजर, बेड,  शौचालय हैं  अन्य जरूरी सामान कमरे में उपलब्ध हैं। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष लोंगोवाल के आदेश पर पूरी सराय को अस्थायी तौर पर अस्पताल बना दिया गया है।