श्रीरेणुकाजी में करंट से बच्चे की मौत

By: Mar 30th, 2020 12:01 am

जंगल में बकरियां चराते वक्त  दर्दनाक हादसा, एक मासूम गंभीर

श्रीरेणुकाजी – श्रीरेणुकाजी के तहत आने वाले गांव देवना में रविवार को दो बच्चे करंट के चपेट में आ गए हैं। इस हाइसे में 14 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सिविल हास्पिटल ददाहू में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार को गांव देवना में एक ही परिवार के दो बच्चे बकरियों को चराते हुए जमीन के ऊपर कुल एक फुट की ऊंचाई पर बिछी बिजली की लाइन की चपेट में आ गए। यहां हाई टेंशन तार की लाइन बिछी हुई थी।  दोनों बच्चे इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 14 वर्षीय आशीष ठाकुर पुत्र श्री भीम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा बच्चा करण ठाकुर (12) पुत्र अनिल ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से 108 के माध्यम से उसे सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। करंट की वजह से 14 वर्षीय बच्चे की मौत से पूरा परिवार शोक संतप्त हुआ है। वही, क्षेत्रीय लोगों ने इसे विभागीय लापरवाही बताया है। उधर, थाना रेणुका के प्रभारी डीएस नेगी ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस मामले में डीएसपी संगड़ाह अनिल दोल्टा ने बताया कि थाना रेणुकाजी के तहत करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App