संक्रमण से बचाव के लिए टीमें गठित

By: Mar 24th, 2020 12:02 am

पंचकूला – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला में पुलिस एवं जिला प्रशासन की 19 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट नागरिकों की हर सुविधाओं की निगरानी रखेंगें। उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का नंबर 0172-2590000 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन लगातार कार्य करेगा। कोई भी नागरिक किसी भी तरह की समस्या आने पर कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिला के राज्य और अंतरराज्यीय स्तर के सभी नाके लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया हैं। इसके अलावा सामान्य अस्पताल सेक्टर-छह में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है। उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सरकार के इस लॉकडाउन नोटिफिकेशन में पूरा सहयोग करें ओर इस महामारी से निजात दिलाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त ने लोगों को आवश्यक सामर्ग्री लेने के लिए वाहन का इस्तेमाल करने की बजाय पैदल चलकर एक व्यक्ति ही जरूरत की चीजें लाने का अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App