सड़कों की खस्ताहालत पर फूटा लोगों का गुस्सा; जहां देखो, वहीं गड्ढे।

By: Mar 14th, 2020 1:19 pm

देहरा के व्यापारियों ने तहसील चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस तक की सड़क की खस्ताहाल हालत पर लोक निमार्ण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। देहरा के व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और हल्की सी बारिश से सड़क का पानी गाडिय़ों से दुकानों के अंदर घुस जाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी और एसडीएम सहित कई अधिकारी इसी रोड से होकर निकलते हैं, लेकिन कोई भी इस सड़क को ठीक करवाने में पहल नहीं कर रहा। सीएम हेल्पलाइन 1100 पर भी इसकी शिकायत दे रखी है, लेकिन कोई भी कार्रवाई विभाग नहीं कर रहा। दुकानदारों का आरोप है कि कुछ समय पहले सीएम के आने पर सड़क की लीपापोती तो कर दी गई थी, लेकिन बारिश के बाद फिर यही हाल है। एसडीओ रघुवीर शर्मा की मानें तो सड़क का टेंडर स्वीकृत हो चुका है, लेकिन आबंटित नहीं किया गया है। मौसम साफ होते ही सड़क की टायरिंग करवा दी जाएगी। वहीं, पंचरुखी के तहत आंद्रेटा से रक्कड़ सड़क के हाल भी बेहाल हैं। एक के बाद एक गड्ढा हादसों को न्योता दे रहा है। चालक भी इस मार्ग पर से जाने में गुरेज कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App