सड़क के दोनों ओर लगी लंबी लाइनें

By: Mar 31st, 2020 12:06 am

ढालपुर मेडिकल स्टोर में दवाइयां खरीदने पहुंचे लोग, एएसपी ने संभाला मोर्चा

कुल्लू – सोमवार को कर्फ्यू में ढील का समय होते ही लोग दवाइयों की खरीद के लिए ढालपुर के मेडिकल स्टोर की तरफ बढ़े। इस दौरान पुलिस टीमें भी यहां तैनात थीं। वहीं, लोगों की संख्या कुछ ज्यादा होने के चलते एएसपी कुल्लू ने भी स्वयं मोर्चा संभाला।  बता दें कि पुलिस ने ढालपुर में सड़क के  दोनों तरफ बने फुटपाथ पर लोगों को सोशल डिस्टेंस में खड़ा किया और लोगों को बारी-बारी से मेडिकल स्टोर तक भेजा। बता दें कि दवाइयां खरीदने के लिए लोगों की अलग से लाइन लगाई गई थी, जबकि सब्जियां खरीदने के लिए लोगों की अलग से लाइन लगाई गई थी। बता दें कि इस दौरान मनाली कांगे्रस के अध्यक्ष हरिचंद शर्मा भी काफी देर तक लाइन में खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वारयस से लड़ने के लिए सभी लोगों को आदेशों का पालन करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंस में ही रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने मेडिकल स्टोर से मास्क और सेनेटाइजर खरीदे। उनका कहना है कि मनाली कांग्रेस गांव-गांव जाकर लोगों को सेनेटाइजर और मास्क वितरित करेगी। इसके अलावा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए भी मनाली कांग्रेस तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App