सब्जियों को मार्केट तक पहुंचाने के लिए जारी किए जा रहे परमिट

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

राजगढ़ – क्षेत्र में उत्पादित की जाने वाली सब्जियों को मार्केट तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा परमिट जारी किए जा रहे हैं ताकि किसानों को अपनी फसल के उचित दाम मिल सके। यह जानकारी देते हुए एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में इन दिनों मटर की फसल तैयार हुई है जिसके लिए प्रशासन द्वारा राजगढ़ से सोलन, परवाणू और चंडीगढ़ के लिए परमिट दिए जा रहे हैं ताकि किसानों की फसल समय पर मंडियों में पहुंच सके । उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से  सब्जियों को एकत्रित करके राजगढ़ व सनौरा मंडियों तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था की गई है । इसके अतिरिक्त सोलन से राशन इत्यादि लाने के लिए भी व्यापारियों को परमिट जारी किए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि इस राष्ट्रीय आपदा राजगढ़ के समीप रेड़ी गुसान में 20 मजदूर फंसे हैं जिनमें से 13 मजदूर जम्मू व काश्मीर तथा सात मजदूर मध्यप्रदेश से हैं । उन्होंने बताया कि इन मजदूरों को राशन इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए है ताकि इस दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App