सब्जी के मनमाने दाम वसूले तो होगी कार्रवाई

बैजनाथ-पपरोला में प्रशासन ने कसा शिकंजा

बैजनाथ – कोरोना के कहर से बचने के उद्देश्य से लोग खुद भी सचेत होने लगे हैं। इसी बीच बिख्यात घाटी बीड़ के चौगान में तिब्बत समुदाय के लोगों ने बाजार व आसपास की कालोनी में स्प्रे की। बैजनाथ उपमंडल में कर्फ्यू में तीन घंटे ढील के चलते लोगों ने जमकर खरीददारी की।  बैजनाथ व पपरोला बाजार में शनिवार को चार दिन बाद लोगों को फल व सब्जियां उपलब्ध हो पाईं।  बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा भी मौके पर पहुंची और सब्जी विक्रेताओं की रेट लिस्ट चेक की । उन्होंने दुकानदारों से आगाह किया कि तय दामों से ऊपर अगर सब्जियां बेचीं, कार्रवाई की जाएगी। उधर, पपरोला के साथ लगती पंचायत खड़ानाल में भी जो प्रवासी लोग बाहर से आकर रह रहे  हैं और जिनको राशन  लेने में परेशानी हो रही थी शनिवार को प्रशासन ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।  बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी ने भी कई स्थान पर जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बैजनाथ का दौरा कर उपमण्डल प्रशासन से कोरोना के बारे में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। इस मौके पर विधायक मुलखराज प्रेमी, मंडल अध्यक्ष भीखम राम कपूर व एसडीएम मौजूद रहीं।