समस्या है तो घुमाएं मोबाइल नंबर

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

एसडीएम ने लोगों से किया आफिस न आने का आग्रह

सुंदरनगर – वैश्विक कोरोना महामारी के चलते उपमंडल प्रशासन ने आम जनता की सुविधा के लिए व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी कर दिया है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को अगर कर्फ्यू के दौरान कोई समस्या आ रही है तो वह 7018257960 व्हाट्सऐप मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है।  उन्होंने कहा है कि ताजा आदेशों के तहत कोई भी व्यक्ति कार्यालय में न आए। अगर किसी को किसी भी तरह की मदद या पास की जरूरत है या कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं समेत अन्य किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो वह उक्त मोबाइल नंबर पर अपनी समस्या देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि वे घर में ही रहे और सुरक्षित रहें। प्रशासन और सामाजिक संगठन आम जनता की सुविधा के लिए तत्पर है। कोई भी कार्यालय में न आए ऑनलाइन ही हर व्यक्ति की समस्या का समाधान घर बैठे कर दिया जाएगा। एसडीएम में सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि अभी तक 100 से अधिक आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल लोगों को पास जारी की जा चुकी हैं और उपमंडल में 2000 के तकरीबन लोगों को समग्री वितरण करने के लिए चिन्हित किया गया है । प्रशासन विभाग के अधिकारियों पंचायत प्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर दीन-दुखियों को घर द्वार राशन पहुंचाने की दिशा में प्रयासरत है।

 मास्क बांटे

लांगणा। एकल विद्यालय की आचार्य कुंती देवी ने शनिवार को लांगणा स्कूल के पास रह रहे स्थानीय प्रवासी मजदूरों, बुजुर्गों व बच्चों  को मास्क बांटे। इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाते हुए बताया कि एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना है। कर्फ्यू के दौरान अपने ही कमरों में रहकर कानून के आदेशों का पालन करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App