सरकारी दफ्तर अब 31 मार्च तक बंद

By: Mar 27th, 2020 12:06 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में सरकारी कार्यालय अब 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस के खौफ के चलते सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे। इस दौरान केवल इसेंशियल सर्विस देने वाले कार्यालय व आपात सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालय ही खुले रहेंगे, लेकिन उनमें भी जरूरत के हिसाब से ही स्टाफ होगा। अभी गुरुवार तक ही सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखा गया था। गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई और कार्यालय बंद करने के आदेशों को आगे बढ़ा दिया गया। सरकार ने सभी कर्मचारियों को कहा है कि वह अपने घरों में रहें और इस दौरान सोशल डिस्टेंस को कायम रखें। लोगों को घरों में ही सोशल डिस्टेंस रखने की नसीहत दी गई है। कर्मचारी यही सोच रहे थे कि सरकार के अगले आदेश क्या होंगे, क्योंकि राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ है और ऐसे में कर्मचारियों को दफ्तर आने में भी दिक्कत यकीनन होनी थी। यहां बसों की आवाजाही भी बंद है, क्योंकि पब्लिक परिवहन को बंद रखा गया है। ऐसे में सरकारी कर्मचारी दफ्तर तक नहीं आ सकते। वैसे भी कोरोना के खौफ के चलते दफ्तरों में भीड़भाड़ नहीं की जा सकती है। इसलिए सरकार ने सभी दफ्तरों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं, क्योंकि उन्हें वर्तमान परिस्थिति में नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि सरकारी महकमों के नियंत्रक अधिकारी देखेंगे कि उन्हें कब किस कर्मचारी की आवश्यकता है। उनकी जरूरत के अनुसार कर्मचारी को ड्यूटी पर आना भी पड़ सकता है। राज्य के सभी सरकारी कार्यालय 23 मार्च से बंद हैं, जिनका कामकाज यकीनन प्रभावित हो रहा है, मगर कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने के लिए जरूरी है कि सरकार इस तरह के निर्णय ले। अभी राज्य में कर्फ्यू भी लागू है, जिसके बारे में भी कहा नहीं जा सकता कि वह कब तक रहेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App