सरकार की ई.पास प्रणाली का उठाएं लाभ

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

हमीरपुर – उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में निषेधाज्ञा के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाएं समयबद्ध उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए आपात सेवाओं से जुड़े जिला प्रशासन अन्य महत्त्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के संपर्क नंबर जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला की जनता किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर निःसंकोच संपर्क कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए ई.पास प्रणाली प्रारंभ की गई है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अति आवश्यक होने पर आपात स्थिति में ई-पास बनवाकर आवागमन कर सकता है। इसके लिए जारी वेबसाईट लिंक भी इस डायरेक्टरी के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित उठाए जा रहे कदमों की त्वरित जानकारी उपलब्ध करवाने, इस बारे में समय-समय पर जारी होने वाले परामर्श तथा मीडिया बुलेटिन के लिए भी लिंक उपलब्ध करवाया गया है। कोविड-19 बीमारी के संबंध में अधिकारिक व पुष्ट सूचना उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध वेब लिंक भी इसमें दिया गया है। कोरोना संबंधी सलाह व अन्य जानकारी के लिए राष्ट्रीय तथा राज्य हेल्पलाइन नंबर का लाभ लोग ले सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अफवाहों की ओर बिल्कुल ध्यान न दें और वे इन अधिकारिक संपर्क माध्यमों से ही सही व सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमीरपुर जिला में सभी लोग निषेधाज्ञा का बेहतर ढंग से अनुपालन कर रहे हैं और लोगों को घर-द्वार पर हर आवश्यक सेवा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन व सभी विभाग दिन-रात प्रयासरत हैं।

कर्फ्यू के दौरान आपात सेवाओं के लिए यहां संपर्क करें

चिकित्सा आपात सेवाएं- 01972-222222  

टॉल फ्री हेल्पलाईन नंबर – 104

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हमीरपुर  01972-221277, 221377, 221477, 221877, 1077

प्रशासनिक सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें

हरिकेश मीणा, भाप्रसे (जिला दण्डाधिकारी) हमीरपुर- 01972-224300, 98168-43333

रतन गौत्तम (अतिरिक्त उपायुक्त एवं इंसीडेंट कमांडर, डीडीएमए) 01972-224324, 9418022828

डा. अमित शर्मा, भाप्रसे (एसडीएम भोरंज) 01972-266928, 9418360989

किरन भड़ाना, भाप्रसे (एसडीएम नादौन) 01972-232511, 7630062419

शिल्पी बेक्टा (एसडीएम सुजानपुर)- 01972-272700, 9418070223

डा. चरंजी लाल (एसडीएम हमीरपुर)    01972-224304, 9418024128  

प्रदीप कुमार (एसडीएम बड़सर) -01972-288045, 9418448621

पवन कुमार (जिला राजस्व अधिकारी) 01972-222649, 9418301432


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App