सामान लेते वक्त बनाकर रखें दूरी

By: Mar 27th, 2020 12:06 am

कंडाघाट में लॉकडाउन के चलते एसडीएम ने लोगों को दी चेतावनी, नियमों को न भूलें जनता

कंडाघाट – इतिहास के सबसे बड़े लॉकडाउन जो कि 21 दिनों तक चलेगा के दूसरे दिन गुरुवार को उपमंडल कंडाघाट के बाजारों में एसडीएम कंडाघाट  डा.  संजीव धीमान की देखरेख में सोशल डिस्टेंस के तहत उन दुकानों के बाहर सफेद गोले लगाए गए,  जिनको प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के दौरान कुछ घंटों के लिए खोले  रखने के आदेश जारी किए गए है। यह गोले इसलिए लगाए जा रहे है ताकि एक-दूसरे के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रहे व लोग  एक-दूसरे के संपर्क में न आ सके व एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण न जा सके। स्थानीय बाजार में दुकानें के बाद गोले लगाने का कार्य गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू किया गया।  इस दौरान तहसीलदार ओपी मेहता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  दुकानों के बाहर गोले लगाने के दौरान एसडीएम संजीव धीमान ने सब्जियों, करियाना, दूध वाले दुकानदारों  को निर्देश दिए कि सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ही दुकानें खोले यदि इस के बाद भी यदि किसी की दुकान खुली पाई गई तो उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसके अलावा कर्फ्यू के दौरान यदि कोई बिना कारणवश बाजार में घूमता पाया गया या फिर बाजार में धूप सकता पाया गया तो उसे किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। एसडीएम ने कहा कि जो प्रसाशन द्वारा राशन को लेकर समय निर्धारित किया है उसी समय के अंदर घर का राशन ले व बाजार में राशन लेने के लिए परिवार से एक ही सदस्य राशन लेने के लिए आए ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाए।

दुकानों के बाहर लगाए सफेद गोले

एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान कहा कि कंडाघाट बाजार स्थित उपमंडल कंडाघाट की दुकानों के बाहर गुरुवार को सफेद गोले के निशान लगा दिए गए है ताकि समान लेने वाले लोगो मे डिस्टेन्स बना रहे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति समान लेने के लिए आये ताकि बाजार में होने वाली भीड़भाड़ से बचा जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App