सिंघा ने चार्जशीट कर दी सरकार

By: Mar 13th, 2020 12:03 am

बजट पर लगाई आरोपों की झड़ी, बेमेल बताए आंकड़े

शिमला – माकपा नेता राकेश सिंघा ने बजट पर सरकार पर गंभीर आरोप जड़े और सरकार को चार्जशीट कर दिया। उनका कहना था कि जो तीन दस्तावेज अभी तक सरकार की ओर से आए हैं, उनमें आंकड़े मेल नहीं खाते हैं। उन्होंने यहां तक आरोप जड़ा कि सरकार ने बजट में जो आंकड़े लाने थे, वे उससे पहले इकोनामिक सर्वेक्षण में ही डाल दिए, जो कि बजट के सिद्धांत के खिलाफ है। तेजतर्रार अंदाज में राकेश सिंघा ने कहा कि वह सरकार को चुनौती देते हैं कि उनके मंत्रियों तक ने दस्तावेज नहीं पढ़े हैं।  पहले अभिभाषण फिर इकोनामिक सर्वे, जिसके बाद बजट भाषण, जिसके आंकड़े मेल नहीं खा रहे हैं। सरकार आवाम को गुमराह कर रही है। सिंघा की इन बातों पर सदन के माहौल में जोश भर गया और मुख्यमंत्री भी तब वापस सदन में पहुंच गए। उनकी बातों पर विपक्ष की ओर से मुकेश अग्निहोत्री व आशा कुमारी टेबल थपथपाते हुए दिखे। उन्होंने सेवा संकल्प योजना के आंकड़ों की बात की तो मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने विरोध किया और कहा कि इसमें शिकायतों के आंकड़े रोजाना बदलते हैं। सिंघा ने कृषि क्षेत्र को संकट में बताया और प्रदेश में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि वर्तमान में जो नीति कृषि क्षेत्र के लिए अपनाने की बात की जा रही है, उससे बड़ा संकट हो जाएगा। आखिर में उन्होंने सदन से कहा कि यदि उनके शब्द कड़वे लगे होंगे, तो उन्हें माफ कर दें, मगर वह सरकार के इस बजट का समर्थन नहीं कर सकते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App