सीएम-विस अध्यक्ष तक पहुंचा आईएचबीटी का हैंड सेनेटाइजर

By: Mar 30th, 2020 12:03 am

पालमपुर – पालमपुर स्थित सीएसआईआर-आईएचबीटी द्वारा विकसित हैंड सेनेटाइजर राज्य और बाहर विभिन्न एजेंसियों एवं अधिकारियों को वितरित किया जा रहा है। सेनेटाइजर को डीसी राणा, विशेष सचिव राजस्व व आपदा प्रबंधन के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया। सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक डा. संजय कुमार के अनुसार सेनेटाइजर सिविल अस्पताल पालमपुर को दिया गया है। इसे एसडीएम और डीएसपी पालमपुर के कार्यालयों तथा विधानसभा के स्पीकर को भी दिया गया है। संस्थान द्वारा विकसित अल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर में सक्रिय चाय घटक व प्राकृतिक सुगंधित तेल हैं तथा यह उत्पाद पैराबेंस, ट्राइक्लोसन, फथलेट्स और सिंथेटिक सुगंध से मुक्त है। इसमें अल्कोहल की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार है। संस्थान ने इसके उत्पादन हेतु प्रौद्योगिकी को मेसर्ज, बी साइंटिफिक सॉल्यूशंस को स्थानांतरित कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App