सीबीएसई व आईसीएससी ने आनलाईन शुरू की पढ़ाई

By: Mar 26th, 2020 12:15 am

धर्मशाला – कोरोना वायरस के चलते बिगड़े शैक्षणिक माहौल को सुधारने के लिए सीबीएससी व आईसीएससी बोर्ड के छात्रों की पढ़ाई आनलाईन शुरू करवा दी है। मंगलवार को सीबीएससी ने अपने प्राइमरी के छात्रों का परीक्षा परिणाम आनलाईन ही घोषित कर छात्रों के अभिभावकों को ब्हटसेप ग्रुप से सूचना दे दी। इतना ही नहीं सीबीएससी ने अपने संस्थानों को  छात्रों को घर बैठे ही पढ़ाने के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिससे शैक्षणिक व्यवस्था को संभाला जा सके। कोरोना वायरस के चलते हर दिन बदलते समीकरणों के बीच हार मान कर बैठे रहने के बजाए, एक्टिव अधिकारियों ने अपने अपने काम आन लाईन शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में सीबीएससी और आईसीएमसी ने अपने छात्रों की चिंता करते हुए उनके अभिभावकों के मोवाइल नंबर के माध्यम से आनलाईन पढ़ाई शुरू करवा दी हैं।                  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App