सीमाएं सील… जरूरतमंदों की मदद को फुल तैयारी

By: Mar 31st, 2020 12:06 am

हमीरपुर – उपायुक्त हरिकेश मीणा ने जिला के सभी लोगों व विशेषतौर पर प्रवासी मजदूरों से आग्रह किया है कि वे जहां हैं, वहीं रहें और प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार उनके भोजन व आश्रय की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है, क्योंकि जिला की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। जिला की  कोरोना वायरस के संक्त्रमण को रोकने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के अंतर राज्य व अंतर जिला आवागमन पर रोक लगाने के निर्देशों की यहां कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त 22 क्वारंटीन तथा आइसोलेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनकी क्षमता 1470 बिस्तर की है। इनमें से उपमंडल हमीरपुर व भोरंज में पांच-पांच तथा नादौन, सुजानपुर व बड़सर में चार-चार केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन सभी केंद्रों के लिए प्रभारी चिकित्सकों की तैनाती भी कर दी गई है। इन केंद्रों पर साफ.-सफाई सहित भोजन इत्यादि का उचित प्रबंध किया गया है। बाहरी मजदूरों, अन्य निराश्रितों व असहायों की सुविधा के लिए आश्रय व भोजन इत्यादि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ाई में अब तक मिले सहयोग के लिए जिला की जनता का आभार जताया है और सभी से घरों में रहकर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार को सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में शहरी निकायों में लोगों को घर द्वार पर ही सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। गरीब व असहाय लोगों तथा प्रवासी मजदूरों के लिए भी राशन का समुचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में लगभग सात हजार लोगों को लगभग 228 क्विंटल राशन बांटा गया है। इसी प्रकार लगभग चार हजार लोगों को पके हुए भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी उपमंडलों में 1963 परिवारों को फल-सब्जियां तथा 500 परिवारों को घर. द्वार पर ही किराना सामान उपलब्ध करवाया गया है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 36 दवा विक्रेताओं के माध्यम से 85 लाभार्थियों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। हमीरपुर उपमंडल में 525 किलोग्राम किराना वस्तुएं तथा 185 क्विंटल फल-सब्जियां उपलब्ध करवाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App