सीमाएं सील…नदी-नालों को पार कर पलायन की कोशिश

By: Mar 31st, 2020 12:06 am

कुल्लू – दुनिया में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन और हिमाचल में लगे कर्फ्यू को बाहरी राज्यों और जिलों के लोग ठेंगा दिखाने की कोशिश न करें। पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती से निपटेगी। सरकार, प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं लोगों को राशन की व्यवस्था कर रही हैं, ताकि लोग स्वस्थ रहें और अपने ठिकानों से बाहर न निकलें। पुलिस ने अपनी चौकसी इतनी बढ़ाई हुई है कि आपने ठिकानों से निकलने के लिए जो पैदल चलने की मेहनत की होगी, वह भी टांय-टांय फिस्स होगी। पहाड़ी रास्तों के साथ-साथ नदी-नालों के किनारों से होकर कुल्लू में फंसे बाहरी राज्यों लोग अपनी कदमताल शुरू कर रहे हैं। पुलिस के एक बड़े आंकड़े में यह खुलासा हुआ कि कुल्लू जिला में कार्य करने वाले बाहरी मजदूरों के साथ-साथ यहां फंसे लोग क्वार्टरों से निकलकर पैदल अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। सड़कों पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर खड़ी होने के डर से लोगों ने नदी-नालों और पहाड़ों के रास्तों का एक विकल्प ढूंढा था, लेकिन यह भी पुलिस की पैनी नजर के आगे फीका पड़ गया है। पुलिस सड़कों के साथ-साथ नदी-नालों, पहाड़ों के रास्तों पर भी नजर गड़ाए हुए है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार ने लोगों को अपने घरों और क्वार्टरों से बाहर न निकलने की अपील की है। पुलिस लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करते हुए हर तरफ चौकसी के साथ तैनात है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू जिला में जारी कर्फ्यू के दौरान पिछले दो दिन में करीब 288 लोगों को पुलिस ने विभिन्न जगह पर रोका, जो यहां से निकल रहे थे, जिनमें अन्य राज्यों की लेबर व हिमाचल के अन्य जिलों के लोग शामिल थे, जो पैदल ही जिला से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी लोगों को वापस उनके स्थानों में भेजा, जहां यह पहले से रुके हुए थे। इनमें से अधिकांश लोग चोरी-छिपे नदी किनारे और पहाड़ी रास्तों से जिला से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे। एसपी ने बताया कि कुल्लू पुलिस का सभी लोगों से आग्रह है कि कुछ दिनों तक जहां हैं, वहीं रहें और कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं। साथ ही यह सूचित किया जाता है कि बाहरी जिलों व राज्यों के लोग जहां भी रुके हुए हैं, उनको वहां से मकान मालिक, होटल मालिक या कोई भी बाहर जाने को विवश नहीं कर सकता और यदि उनके पास राशन आदि नहीं है तो वह भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि ऐसे में लोग पैदल चलने की कोशिश न करें और अपने स्थानों पर ही रहें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

मुख्य मार्ग पर जगह जगह तैनात है पुलिस

कर्फ्यू के दौरान कुल्लू पुलिस बजौरा से लेकर मनाली तक मुख्य मार्ग पर करीब दस जगह तैनात है। इसके अलावा लेफ्टबैंक मार्ग में भी जिया तक कई जगह पुलिस के जवान तैनात हैं। वहीं, मणिकर्ण, गड़सा, सैंज, बंजार, आनी और निरमंड में भी पुलिस के कई जगह वैरियर्स लगे हुए हैं। बता दें कि बजौरा, भुंतर, मौहल, ढालपुर, अखाड़ा, गैमन ब्रिज, रायसन,  पतलीकूहल, 18 मील, ग्रीन बैरियर, आलू ग्राउंड के अलावा कई जगह पुलिस तैनात है। वहीं, अब कुछ जवान नदी-नालों के पैदल रास्तों पर भी पैनी नजर रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App