सेंट सोल्जर नर्सिंग कालेज में किडनी-डे

जालंधर – सेंट सोल्जर नर्सिंग इंस्टीच्यूट खांबड़ा में गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में समग्र स्वास्थ्य के लिए गुर्दे के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और गुर्दे की बीमारी और इसकी संबद्ध स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी देना था। प्रिंसीपल नीरज सेठी के नेतृत्व में आयोजित इस संबंधी कार्यक्रम के दौरान छात्रा रजनी, अजय, गुरबिंदर, शरणप्रीत, एंथनी, मनीषा, ज्योति, पल्लवी, सुमन, पूनम तथा पूजा आदि ने पोस्टर बनाकर गुर्दों को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रिंसीपल सेठी ने बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड किडनी डे की थीम ‘किडनी हेल्थ फॉर एवरीवन एवरी व्हेयर्य’ रखी गई है। यह एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है। उन्होंने ने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगा कि देश में औसतन 14 प्रतिशत महिलाएं और 12 प्रतिशत पुरूष किडनी की समस्या से पीडि़त हैं और पूरे विश्व में 19.5 करोड़ महिलाएं किडनी की समस्या से पीडि़त है। भारत में भी यह संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है, यहां हर साल दो लाख लोग इस रोग की चपेट में आते हैं।