सेना में लेफ्टिनेंट गंगथ के वैभव

By: Mar 8th, 2020 12:04 am

जसूर-कांगड़ा जिला के उपमंडल नूरपुर के गंगथ गांव के होनहार वीर सपूत वैभव महाजन ने शनिवार को ऑफिसर ट्रेनिंग एकैडमी चेन्नई से लेफ्टिनेंट की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने परेड की कमान संभालते हुए हिमाचल को गौरवान्वित किया है। उन्हें अकादमी में द्वितीय स्थान भी हासिल हुआ है। वैभव को नौसेना के एडमिरल कर्मवीर सिंह के हाथों से यह उपाधि प्राप्त हुई है। परेड कमांडर बनने के कारण उनके कंधों में लेफ्टिनेंट जनरल संवीद कुणाल कमांडर ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई ने सितारे लगाए। इस अवसर पर उनके माता-पिता भी उनके साथ शामिल रहे। गंगथ में जन्मे वैभव का आरंभ से ही भारतीय सेना में जाने का लक्ष्य था। कड़ी मेहनत व ईश्वर की कृपा से उन्हें सपना सच करने का अवसर मिला। इस अवसर पर उनके दादा विनय महाजन भी उपस्थित थे। पिता सुनील गुप्ता व माता विनय महाजन गंगथ के सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App