सोनालिका का ट्रैक्टर उद्योग में वर्चस्व कायम

चंडीगढ़- सोनालिका और सोलिस ट्रैक्टर्स के निर्माता इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने फरवरी में गत वर्ष 1507 ट्रैक्टरों की तुलना में 1595 टैक्टरों की बिक्री के साथ निर्यात में 5.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए इस अवधि में 7.2 फीसदी की क्यूमलैटिव वोल्यूम ग्रोथ और 4.2 फीसदी का मार्केट शेयर में वृद्धि की है जिससे कंपनी का अब मार्केट शेयर 23.5 फीसदी का हो गया है। सोनालिका गु्रप के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक मित्तल ने कहा कि एक कृषि केंद्रित ब्रांड होने के नाते हम विश्व स्तर पर कृषि विकास की ओर अग्रसर हैं। कंपनी कृषि जगत में समृद्धि और किसानों को सशक्त बनाने के लिये सर्वोत्तम संभव कृषि समाधानों की पेशकश करने के लिए लगातार तत्पर है