स्कूटी पर घूम रहे दो युवकों पर शिकंजा

By: Mar 26th, 2020 12:15 am

पांवटा साहिब – कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में लगे कर्फ्यू के दौरान पांवटा साहिब में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पांवटा पुलिस ने पहला मामला दर्ज किया है। यह मामला दो युवकों के खिलाफ  हुआ है। युवकों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने की धारा 144 सीआरपीसी के आदेशों की अवहेलना व कोरोना जैसी खतरानाक बीमारी के संक्रमण को बढ़ावा देने के आरोप में कारवाई अमल में लाई गई है। जब पीएसआई तनुजा ठाकुर अपनी टीम के साथ निरीक्षण पर थीं, तभी तारुवाला में एक स्कूटी पर बिना हेलमेट के दो युवक घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहना हुआ था। दोनों युवकों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आमदा कोरोना वायरस बीमारी के चलते राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी कर्फ्यू धारा 144 सीआरपीसी के आदेशो की पूर्णतः अवहेलना व उक्त खतरानाक बीमारी के संक्रमण को बढ़ावा देने के आरोप में आईपीसी की धारा 188ए 269, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App