स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पटियाला पुलिस के खिलाफ  की नारेबाजी

नंगल – पटियाला में अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा किए गए कथित लाठी चार्ज के विरोध में गुरूवार को नंगल के औद्योगिक शिक्षा संस्थान में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ  इंडिया द्वारा जमकर रोष प्रदर्शन किया गया। संस्थान के कैंपस अध्यक्ष मनवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस रैली को संबोधित करते छात्र नेता फैज़ल खान ने कहा कि प्रदेश सरकार के कथित शह पर पटियाला पुलिस द्वारा बेरोजगार शिक्षक पर किए गए अत्याचार को हमारा संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है और इन शिक्षकों पर अत्याचार करने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ  कड़ी कारवाई करने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि पंजाब भर में विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद् खाली होने के बावजूद उन्हें भरने की और कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनावों के दौरान हर घर को रोजगार देने का वादा करने वाली प्रदेश की कै.अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अब अपने वादों से भाग रही है। उन्होंने पंजाब के स्कूलों का स्तर उपर उठाने के लिए रिक्त पड़े शिक्षकों के पद् पहल के आधार पर भरने की मांग की। इस मौके पर मोहित कुमार, लखन, परमिंदर, लखविंदर, गगनदीप, हैरी, मनप्रीत, चरनजीत, मनदीप व जगदीप आदि उपस्थित रहे।