स्वास्थ्य विभाग अब हर किसी की जांचेगा सेहत

By: Mar 31st, 2020 9:44 pm

कोरोना महामारी के चलते महकमे के कर्मचारी आशा वर्कर्ज सहित पूरे परिवार की सेहत का जानेंगे हाल

धर्मशाला –एक भी व्यक्ति छूट गया तो सुरक्षा चक्र टूट गया, ऐसा न हो इससे बचने के लिए अब स्वास्थ्य महकमें ने बड़ी पहले करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग अब हर व्यक्ति की सेहत की जांच करेगा। यानी अब कोरोना के चक्र को तोडऩे के लिए विभाग के आशा वर्कर से लेकर अन्य कर्मचारी पूरे परिवार की सेहत का हाल जानेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिससे दुनिया भर में फैली इस महामारी से बचने के लिए कारगर कदम उठाए जा सकें। इतना ही नहीं, इस बहाने अन्य बामीरियों से ग्रस्त मरीजों का भी पता लगाया जा सकेगा। महकमे ने इसके लिए दस अप्रैल तक की डेडलाइन निर्धारित की है।  कोरोना वायरस को हराने के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग बड़ी लड़ाई लडऩे की तैयारी कर रहा है। इसके लिए मैगा प्लान के तहत हर व्यक्ति तक पहुंचा जाएगा, जिससे गांव-गांव तक विभाग पड़ताल कर सके। निर्धारित समय के भीतर विभाग अपने स्टाफ को फील्ड में उतारने जा रहा है, जिससे पोलियो की तर्ज पर हर व्यक्ति तक पहुंचा जाएगा। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है, लेकिन विभाग भी अपने स्तर पर दिन रात नई नई योजनाओं पर काम कर रहा है। अब हर व्यक्ति व हर घर तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।  उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को एक सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। एक ही सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी थी। ऐसे में अब तक आ चुकी 90 से अधिक तमाम सारी रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं, जिससे बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि बावजूद इसके जिला में पहुंचे सभी लोगों की जांच करने व उनके ठहरने, खाने पीने से लेकर तमाम तरह के इंतजाम की समीक्षा कर दिन के लिए प्लान जारी किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App