स्विट्जरलैंड से लौटे दंपति में कोरोना के लक्षण

By: Mar 12th, 2020 12:03 am

पीजीआई चंडीगढ़ में बलटाना निवासी दोनों संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में दाखिल, सैंपल लैब भेजे

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में मंगलवार देर शाम यहां जीरकपुर इलाके के बलटाना के एक पति-पत्नी को कोरोना वायरस की आशंका के चलते आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। पीजीआई प्रशासन ने दोनों संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले लिए गए हैं और पीजीआई में जांच की सुविधा शुरू होने के बाद अब इनके सैंपल की जांच पीजीआई में ही होगी। जानकारी अनुसार दोनों इस महीने पहली तरीक को मार्च स्विट्जरलैंड से लौटे हैं। पीजीआई प्रशासन अनुसार यहां दाखिल किए गए दोनों पति-पत्नी के सैंपल लैब में भेज दिया गए है और जांच रिपोर्ट आने की बाद ही इस बारे कुछ बताया जा सकेगा।  दूसरी और पीजीआई ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई। इसमें पीजीआई ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि अगर सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं है, तो साबुन से अच्छी तरह हाथ धोते रहें। पीजीआई की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जहां भीड़ हो वहीं पर मास्क का प्रयोग करें। सभी जगहों पर मास्क पहनकर घूमना जरूरी नहीं है। पीजीआई ने कहा है कि बहुत जरूरी हो तो ही बाहर ट्रेवल के लिए निकलें। हाथ मिलाने के बजाये नमस्ते करें। अगर किसी व्यक्ति में संदिग्ध लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें। उधर, मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई गई टीम द्वारा छापामारी की गई थी। इसमें अभी तक 15 कैमिस्ट शॉप संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन कैमिस्ट शॉप पर छापामारी के दौरान मास्क और सेनिटाइजर का सेल परचेज का रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके अलावा महंगी दर पर बेचने की शिकायत मिली। इसके अलावा कुछ फार्मासिस्ट दुकान पर नहीं मिले। डायरेक्टर हैल्थ सर्विसेज डा.जी दीवान की ओर से जारी नोटिस में इन कैमिस्ट शॉप संचालकों को अपना पक्ष रखने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। सात दिन तक संतोषजनक जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App